गाजियाबाद – वसुंधरा स्थित केडी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में सी सी एच सर्टिफिकेट वितरण का आयोजन किया गया जिसमें एनआईओएस के सीनियर कोऑर्डिनेटर डॉ पीके चौहान भारत सरकार संजय नगर स्थित सरकारी अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सूर्याशु ओझा , भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष डॉ प्रमेंद्र सिंह , संस्थान की डायरेक्टर डॉ शुभा शर्मा उपस्थित रहे इस अवसर पर डॉ पीके चौहान ने कहा की सी सी एच सर्टिफिकेट होल्डर के पंजीकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के सभी स्वास्थ्य विभाग को पत्र जारी किया जा चुका है । अब सरकार को इस और ध्यान देकर इसके पंजीकरण का प्रावधान सुनिश्चित करना चाहिए समारोह में उपस्थित अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ सूर्यांशु ओझा ने कहा की जल्दी सीसीएच सर्टिफिकेट को सरकारी अस्पताल में ट्रेनिंग हेतु केडी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का सहयोग किया जाएगा डॉ ओझा ने कहा की एनआईओएस को वही कोर्स शुरू करने चाहिए जो रोजगार परख कोर्स है डॉ प्रमेंद्र सिंह भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा की उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश के सभी राज्यों में भी हमारी सरकार है जो स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है तथा स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु अग्रसर है एवं रोजगार की तलाश कर रहे छात्रों को रोजगार हेतु मैं आश्वासन देता हूं कि सीसीएच सर्टिफिकेट होल्डर को पंजीकृत किया जाएगा और जल्द ही इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री जी से बात करेंगे अंत में इंस्टीट्यूट के महानिदेशक डॉ एसडी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और संबंधित छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया जिसमें सुमन , शालू , विशाल , शिखा सक्सेना , विजेंद्र पाल , पूजा कुमारी , उमाकांत नेपाली , रजनी , आंचल , पिंकी , भूषण शर्मा , कंचन अजीत कुमार प्रदीप राय अमरीश , आशीष पांडे , शिवानी बीना बेगम , अरुण सरकार , ललित शर्मा इत्यादि को ने सर्टिफिकेट प्रदान किए गए इस अवसर पर सुषमा नेगी सोनिया खान पंकज त्रिपाठी गुप्ता जी डॉ मुक्ता शर्मा डॉ करिश्मा तिवारी प्रांशु शर्मा इत्यादि मौजूद रहे .