जनसागर टुडे
गाजियाबाद/ अमित शर्मा।
स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नागरिकों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने के लिए कहने के बाद एक नया एक नया उत्साह देखा जा रहा है। पीएम की पहल की सराहना करते हुए भाजपा के वार्ड अध्यक्ष एवं वार्ड 25 के लोकप्रिय समाजसेवी कन्हैया लाल ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक, पीएम मोदी ने हर घर में तिरंगा फहराने के कार्यक्रम की घोषणा की है। 15 अगस्त को तिरंगा फहराना और तिरंगे का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। हम भारत की 75 वीं स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं और हमें यह करना चाहिए। कन्हैया लाल ने कहा कि एक तरफ जहां पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है वहीं विपक्ष के नेताओं की गलत बयानबाजी देशवासियों की भावनाओं को आहत करने का काम कर रहा है। कन्हैया लाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि पंद्रह अगस्त तक सभी लोग अपने डीपी एवं अन्य सोशल मूवमेंट पर तिरंगा लगाकर ऐसे विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दें और अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा अवश्य लगाएं क्योंकि पीएम मोदी की वजह से ही इस बार 15 अगस्त का जश्न हर नागरिक को भारतीय होने का गौरव महसूस कराएगी।