जनसागर टुडे
नोएडा- इंदिरा गांधी कला केंद्र ऑडिटोरियम नोएडा सेक्टर-6 में उत्तराखंड सुरताल संग्राम सीजन -6 प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। गायन में श्रीनगर गढ़वाल की वसुधा गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सुरताल संग्राम की विजेता बनी। द्वितीय स्थान द्वारीखाल पौड़ी के मनदीप सिंह ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान द्वारहाट के अनित शर्मा ने प्राप्त किया। नृत्य में प्रथम स्थान पौड़ी की सृष्टि बडोला ने, द्वितीय स्थान रानीखेत के शुभम आर्य और नृत्य में तृतीय स्थान पौड़ी की निशा गौड़ ने प्राप्त किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गबर सिंह भंडारी सरणा ने श्रीनगर की बालिका वसुधा गौतम का सुरताल संग्राम सीजन-6 की विजेता बनने पर हर्ष व्यक्त किया। जैसा कि विदित है राजेंद्र चौहान और कल्पना चौहान प्रतिवर्ष उत्तराखंड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के बालक/बालिकाओं को सुरताल संग्राम प्रतियोगिता के माध्यम से मंच प्रदान कर उनमें छुपी प्रतिभा को उजागर करते हैं। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड एवं दिल्ली एन सी आर के अनेक गणमान्य लोग जैसे चांदनी इंटरप्राइजेज से नरेंद्र टोलिया, गोपाल रावत, राकेश रावत, आदित्य घिल्डियाल, गोविंद दिगारी, नरेंद्र सिंह बिष्ट, इंदिरा चौधरी, अनिल राणा, हरीश असवाल, सौरभ धस्माना, सुनीता बिष्ट आदि मौजूद रहे।