जनसागर टुडे/ उस्मान चौधरी
मसूरी।एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज जी के आदेशानुसार चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मसूरी थाना जेल चौकी इंचार्ज को उस समय सफलता मिली जब वह मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को नशीले पाऊडर के साथ पकड़ा।जानकारी के अनुसार मसूरी थाना क्षेत्र की जेल चौकी इंचार्ज नासिर हुसैन को मुखबिर द्वारा एक नशीले पाऊडर बेचने वाली की सूचना मिली जिसको नासिर हुसैन ने टीम के साथ चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार शातिर अपराधी के पास से 155 ग्राम अल्प्राजोलम पाऊडर,चम्मच लिफाफे और दो सौ रुपये बरामद किए।जिसको विभिन धाराओं में जेल भेज दिया है।मसूरी थाना प्रभारी रविन्द्र चन्द्र पंत ने कहा कि एसएसपी मुनीराज जी और एसपी देहात डॉ ईरज राजा के आदेशोंनुसार सीओ सदर के नेतृत्व में अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे जेल चौकी इंचार्ज नासिर हुसैन द्वारा एक नशीला पाऊडर बेचने वाले को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।