Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRसिंचाई इंजन चोरो को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौपा, मसूरी पुलिस...

सिंचाई इंजन चोरो को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौपा, मसूरी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में भेजा जेल

जनसागर टुडे / उस्मान चौधरी

मसूरी।मसूरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुशलिया में स्थानीय लोगो ने ढेले में ले जा रहे सिंचाई इंजन पम्पिंग सैट चोरों को रंगे हाथ पकड़कर उनकी धुनाई कर दी और उन्हें बंधक बनाकर मसूरी पुलिस को सूचना दी ।सूचना पाकर मौके पर पहुँच जेल चौकी इंचार्ज नासिर हुसैन ने चोरों को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुँचे।जिसके बाद पुछताज में बताया गया कि ये चार व्यक्ति और एक औरत मिलकर मसूरी थाना क्षेत्र में सिंचाई के इंजन चोरी किया करते है।जिन्हें जुमेरात को कुशलिया में ढेले पर सिंचाई इंजन ले जाते हुए पब्लिक ने रंगे हाथों पकड़कर उनकी जमकर धुनाई करी और पुलिस को सूचना देकर चोरों को सौप दिया।मसुरी थाना प्रभारी रविन्द्र चन्द्र पंत ने बताया कि पकड़े गए चोरों में तीन युवक और एक औरत है।जो जंगलों से खेतों में सिंचाई के लिए लगे इंजन पम्पिंग सेट को चोरों किया करते थे जिन्हें पब्लिक की सहायता से पकड़कर जेल भेज दिया गया है।पकड़े गए चोरों में जीसान पुत्र आसमौ.उस्मान कालोनी डासना,मुरसलिन पुत्र उस्मान यासीन गढ़ी,सुहैल पुत्र जहीर लाल कवार्टर डासना,अफसाना पत्नी स्वर्गीय अहमद असलम कालोनी डासना देहात है वही कल्लुगढ़ी निवासी सलीम बूंदा अभी फरार है।जिसकी तलाश जारी है।उसे भी जल्द गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएग।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img