Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRएसएससी मुनिराज की सूझबूझ से सड़क पर लहूलुहान पड़े व्यक्ति की बची...

एसएससी मुनिराज की सूझबूझ से सड़क पर लहूलुहान पड़े व्यक्ति की बची जान

जनसागर टुडे
गाजियाबाद – कभी-कभी जिला गाजियाबाद में पुलिस कुछ ऐसे सराहनीय कार्य कर देती है जिसकी सराहना करने से लोग खुद को नहीं रोक पाते ! जिला गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज की सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान उस वक्त बच गई जब एसएसपी सड़क पर जा रहे थे ! अचानक की उन्हें सड़क पर एक व्यक्ति सड़क के किनारे लहूलुहान हालत में दिखाई दिया। जैसे ही एसएसपी ने व्यक्ति को देखा तो खुद अपनी गाड़ी से उतरकर  पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसे अस्पताल पहुंचाया। समय रहते ही घायल व्यक्ति को उपचार मिल गया। जिससे उसकी जान बच गई।हालांकि अभी भी घायल व्यक्ति का उपचार जारी है।
गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज  आरडीसी स्थित हिन्ट चौराहे से निकल रहे थे। तभी हिन्ट चौराहे के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पडा था। जिसके आसपास लोगो की भीड जमा थी।  एसएसपी ने अपनी गाड़ी को रुकवाया और एस्कॉर्ट पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर तत्काल घायल युवक को उपचार के लिए अपनी स्कोर्ट की गाडी से ही नेहरु नगर स्थित यशोदा अस्पताल पहुचाया और थाना कविनगर व चौकी प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित भी किया । पुलिस कप्तान द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की सराहना पूरा गाजियाबाद कर रहा है
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img