जनसागर टुडे
ग्रेटर नोएडा। प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्ध नगर की दादरी इकाई ने खण्ड शिक्षा अधिकारी दादरी अजहर आलम से उनके कार्यालय पर मिलकर वार्ता की व शिक्षा की समस्याओं के बारे अवगत कराते हुए ज्ञापन सौपा।
शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता भूपेन्द्र नागर ने बताया कि 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर विभाग द्वारा चयन वेतनमान दिया जाता है किंतु अभी भी अनेक शिक्षकों का चयन वेतनमान नही लगा है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है।
ब्लॉक अध्य्क्ष दादरी रवि भाटी ने कहा कि शिक्षकों के वेतन से अनावश्यक रूप से जरूरत से ज्यादा कटौती इनकम टैक्स के रूप मे की गई है जो सही नही है व अवशेष वेतन के भुगतान मे भी देरी की जा रही है। अगर शिक्षकों की समस्याओं का समय से निस्तारण नही किया गया तो शिक्षक संघ को धरना प्रदर्शन के लिए विवश होना पड़ेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संरक्षक अशोक शर्मा ने बताया कि दादरी ब्लॉक की समस्याओं के बारे मे बैसिक शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराया जायेगा।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संरक्षक अशोक शर्मा,ब्लॉक् अध्य्क्ष दादरी रवि भाटी,ब्लॉक मंत्री वेदप्रकाश गौतम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता भूपेन्द्र नागर,ब्लॉक उपाध्यक्ष मनोज नागर,रामगोपाल सिंह,जितेंद्र कुमार,अमित निमेष,सतीश कुमार आदि लोगो की उपस्थिति रही।