जनसागर टुडे
साहिबाबाद – प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई किए जाने का सिलसिला जारी है ! अवैध कॉलोनियों एवं अवैध इमारतों पर प्राधिकरण का बुलडोजर अवैध निर्माण करने वालों पर कहर बनकर बरस रहा है जिसकी सराहना लोगों द्वारा की जा रही है ! लेकिन प्राधिकरण के ही कुछ लोगों द्वारा प्रवर्तन जोन 7 के अंतर्गत आने वाले राजेंद्र नगर सेक्टर 2 के 4/55 में अवैध निर्माण करने वाले में बिल्डरों के साथ सांठगांठ करते हुए अवैध रूप से चार मंजिला 16 फ्लैटों वाली इमारत का निर्माण कराया जा रहा है ! सबसे बड़ी बात यह है कि जिस जगह कुछ प्लेट का निर्माण हो रहा है वहां पर अभी तक इस तरह के कमर्शियल कोई भी बिल्डिंग नहीं बनाई गई है क्योंकि यहां पर लोग काफी समय से निजी मकान बनाकर रह रहे हैं ! बिल्डर द्वारा किए जा रहे इस अवैध निर्माण की शिकायत राजेंद्र नगर सेक्टर 2 के स्थानीय लोगों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ-साथ अन्य कई जगहों पर भी की गई लेकिन अब तक शिवाय सीलिंग के कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है ! बिल्डर की मनमानी इतनी है की प्राधिकरण द्वारा किए गए सीलिंग के बावजूद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया और धड़ल्ले से कार्य चल रहा है ! मिली जानकारी के अनुसार इस प्लॉट पर पिछले कई वर्षों से बिल्डिंग बनाने का प्लान चल रहा था लेकिन प्राधिकरण की सख्ती के कारण बिल्डिंग नहीं बन पाई ! लेकिन अब उक्त प्लॉट के मालिक द्वारा बिल्डिंग बनाए जाने का ठेका किसी ऐसे बिल्डर को दे दिया गया जो प्राधिकरण के साथ अच्छे तालुकात रखता है ! अपने उसी संबंधों एवं सुविधा शुल्क के रूप में प्राधिकरण के कर्मचारियों को चढ़ाए गए चढ़ावे के दम पर बिल्डर इस बिल्डिंग को बना रहा है जिसे रोकने में वहां के स्थानीय लोग भी खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं ! राजेंद्र नगर सेक्टर 2 के निवासी नहीं चाहते कि उनके रेजिडेंटल इलाके में इस तरह की अवैध बिल्डिंग बने जिससे कि उन्हें आगे चल कर परेशानी हो ! इस बिल्डिंग के निर्माण में यह साबित कर दिया कि प्राधिकरण के बड़े अधिकारी चाहे कितने भी जोर लगा ले लेकिन इस अवैध निर्माण को बढ़ाने के लिए प्राधिकरण के जेई और एई लग जाएं उसे रोका नहीं जा सकता और ना ही कोई कार्यवाही हो सकती है !