जनसागर टुडे
गाजियाबाद -उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कि
बाबा का बुलडोजर और पुलिस का डंडा दिखा रहा है अपना कमाल,गाजियाबाद जिले में अपराधों की आई बाढ़ को,लगभग नए कप्तान एम मुनिराज और उनकी तमाम युवा टीम ने अपराधियों के होश उड़ा दिए,एक समय में व्यापारियों के दिल में अपराधियों का खौफ इतना हो गया था,कि हर व्यापारी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा था,पर अब पुलिस प्रशासन के आगे अपराधी और माफियाओं को डंडे का खौफ साफ नजर आ रहा है,शासन प्रशासन बधाई के पात्र हैं,और सम्मान पाने के हकदार हैं,जिले के नागरिकों का फर्ज बनता है जो उनकी सुरक्षा के लिए हर वक्त तत्पर तैयार रहते हैं,उनका मान सम्मान करना चाहिए,और उनकी हौसला अफजाई करनी चाहिए,पर कुछ राजनीतिक लोगो और सामाजिक संस्थाओं ने सम्मान समारोह की परिभाषा ही बदल दी,सम्मान पाने के हकदार देश के वीर सैनिक,पुलिस प्रशासन का हर व्यक्ति,जो अपनी जान की परवाह न करते हुए भी,नागरिकों की हिफाजत में लगा रहता है,कोरोना महामारी के तांडव के दौरान जनता की सेवा में लगे हुए,डॉक्टर,नर्स सफाई कर्मचारी,एंबुलेंस कर्मचारी,और पुलिस प्रशासन,जब हर व्यक्ति अपने घर में घुसा बैठा था,उस समय इन लोगों ने सड़क पर उतर कर अपनी जान की परवाह न करते हुए भी नागरिकों की सुरक्षा करी,सम्मान के हकदार यह लोग हैं,जरा सी ठोकर लगने पर सारा इल्जाम उस जूते को दिया जाता है,जिसने उसे भरी बरसात और गर्मी तपती जमीन और कांटे से बचाया !