Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRकेंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद वीके सिंह ने किया वादा पूरा, जल्द...

केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद वीके सिंह ने किया वादा पूरा, जल्द शुरू होगा दिल्ली लोनी पाइप लाइन रोड का निर्माण कार्य

जनसागर टुडे
ग़ाज़ियाबाद – केंद्रीय राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद की जनता से किया हुआ अपना एक और वादा पूरा किया बहुत जल्द दिल्ली लोनी पाइपलाइन रोड का निर्माण कार्य चौड़ीकरण के साथ बनना शुरू हो जाएगा !
लोक सभा का प्रत्येक नागरिक जनरल वी के सिंह  सांसद ग़ाज़ियाबाद एवम् केंद्रीय मंत्री भारत सरकार का धन्यवाद करता है ! पाइपलाइन रोड की बनने की मांग को लेकर काफी समय से लोगों का इंतजार था आखिर वह इंतजार खत्म हुआ माननीय जनरल साहब ने शुरुआत कराया उस कार्य को जिसके लिए उन्होंने कहा था कि जल्दी ही पाइपलाइन रोड चौड़ीकरण के साथ बनेगा ! जनरल साहब ने लगभग 4 बार उपराज्यपाल दिल्ली से मिल कर इसका रास्ता निकाला। पहले सांसद जी इसका 28 लाख का मरम्मत का कार्य कराया था।
केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में आप सभी से किये गए एक और वायदे के पूर्ति के क्रम में मुरादनगर-पाइप लाइन कांवड़ मार्ग निर्माण से संबंधित सूचना आप सभी से साझा करते हुए खुशी हो रही है कि लगभग 19 करोड़ 73 लाख की लागत
से दिल्ली-लोनी-मुरादनगर पाइपलाइन मार्ग के निर्माण हेतु टेंडरिंग के बाद आखिरी औपचारिक अनुमति बुधवार को लखनऊ से प्राप्त हो गई है। इसके तहत टीला मोड़ से दिल्ली बॉर्डर तक आरसीसी एवं टीला मोड़ से मुरादनगर बिटुमिनस रोड का निर्माण चौड़ीकरण के साथ किया जाएगा जिससे आवागमन सुगम और मार्ग टिकाऊ बनेगा।
शीघ्रता से मार्ग का निर्माण सर्वप्रथम लोनी बॉर्डर से ही आरंभ किया जाएगा। बारिश और कांवड़ यात्रा से पूर्व लोनी एवम् मुरादनगर वसियों को शानदार मार्ग की सौगात प्राप्त होगी। आप सभी के द्वारा रखे गए धैर्य के लिए धन्यवाद। लोकसभा ग़ाज़ियाबाद को सुंदर, सुरक्षित और विकसित बनाने के लिए हम संकल्पबद्ध है
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img