जनसागर टुडे
आजमगढ़/ सूरज सिंह-
प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार रोडवेज बस स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण में कई खामियां मिली। वही रोडवेज स्टेशन परिसर के पास से संचालित हो रही डग्गामार बसों के सम्बन्ध में जानकारी मिलने पर मंत्री आरटीओं व आरएम को जमकर फटकार लगाई साथ ही कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर रोडवेज परिसर में व्यवस्था व डग्गामार बसों पर अंकुश नहीं लगा तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। आजमगढ़ रोडवेज परिसर में पहुंचने से पहले ही विभाग बस स्टेशन परिसर को चमकाने में जुट गया। इसी दौरान परिवहन मंत्री बस स्टेशन पर पहुंचे। उन्होने परिसर के कोने-कोने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां परिसर में लगा आरो खराब मिला। शौचालय की व्यवस्था भी खराब मिली। जिस पर परिवन मंत्री ने नाराजगी जताई। इसके बाद स्टेशन परिसर में खड़ी बस में चढे और उसका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कम सवारी मिलने पर उन्होने परिचालक से जानकारी हासिल की। इस दौरान परिचालक ने इसका कारण डग्गामार वाहनों का होना बताया। जिस पर मंत्री ने आरएम और आरटीओं को फटकार लगाई। परिवहन मंत्री ने आरएम को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द खराब आरओ मशीनों को दुरूस्त किया, शौचालय पूरी तरह से स्वच्छ रहें। साथ स्टेशन के आस-पास से संचालित होने वाली डग्गामार बसे किसी भी किमत पर न चलने पाये। इसके लिए उन्होने आरटीओं व आरएम को एक सप्ताह का समय भी दिया। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्राइवेट बसों के परमिट आन लाइन जारी हो रहा है। ओवरलोडिंग पूरे प्रदेश की समस्या है इस पर लगाम लगाने के लिए कारगर रणनीति पर काम हो रहा है।