जनसागर टुडे
साहिबाबाद- थाना इंदिरापुरम पुलिस और साइबर सेल टीम को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब पुलिस ने ऑनलाइन गेम और पैसे डबल करने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी से ठगी की घटना को अंजाम देने वाले आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 लाख नगद, 100 से ज्यादा एटीएम कार्ड, 40 से ज्यादा मोबाइल फोन व सिम कार्ड के अलावा कई बैंक खातों की पासबुक ,चेक बुक, आधार कार्ड ,पैन कार्ड लैपटॉप व अन्य कई डॉक्यूमेंट भी बरामद किए हैं।पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाते थे। पुलिस की मानें तो यह गैंग पिछले काफी समय से इस इलाके में सक्रिय था और तमाम लोगों को यह अपना शिकार बना चुका है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीओ साइबर सेल अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम व साइबर सेल टीम ने धोखाधड़ी करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग ऑनलाइन गेम और पैसे डबल करने के नाम पर ठगी करने का काम करते थे। इन लोगों ने इंदिरापुरम में कॉल सेंटर बना रखा था। जहां से ये लोगों को बल्क मैसेज किया करते थे।यह लोग 1xbet.com इस साईट के जरिए गेम खिलाने का काम किया करते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया है कि इन लोगों ने अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार चुका है और कई करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी भी कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि यह लोग अन्य देशों में भी ऑनलाइन गेम खिलाया करते थे। उसकी भी पूछताछ इन लोगों से की जा रही है। गेम का मास्टरमाइंड नीरज कुमार एमबीए किए हुए हैं। जो गेम का संचालन किया करता था ,साथ ही नेपाल , बिहार के लोग भी इस गैंग में शामिल हैं। यह गैंग बेहद शातिराना ढंग से लोगों को अपना शिकार बनाया करता था। पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों के तार नेपाल तक से जुड़े हुए हैं।जो पैसा भारत से नेपाल ट्रांसफर करते थे।