जन सागर टुडे
गाजियाबाद। हिंडन वायु सेना बेस के पास करहेड़ा में गुरूवार को एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ हुआ। प्लाट नंबर-935 और 936 उदय सिंह कॉम्प्लेक्स, करहेड़ा में स्थित नई शाखा का उद्घाटन भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि नई शाखा खुलने से निश्चित रूप से लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं, बैंक के पदाधिकारियों ने कहा कि भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डे, हिंडन एयर फ़ोर्स बेस के निकट स्थित, यह गाजियाबाद जिले में बैंक की 23वीं शाखा और उत्तर प्रदेश राज्य में 630वीं शाखा है। राज्य में एचडीएफसी बैंक की 55% से अधिक शाखाएं अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं, जो राज्य के गैर-बैंकिंग और कम बैंकिंग क्षेत्रों की सेवा के लिए बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। नई शाखा के शुभारंभ पर टिप्पणी करते हुए अक्षय कुमार दीक्षित, सर्किल हेड – गाजियाबाद, एचडीएफसी बैंक ने कहा: “नई शाखा यह सुनिश्चित करेगी कि वायु सेना के कर्मियों और आसपास रहने वाले निवासियों की पहुंच होगी। विश्व स्तरीय बैंकिंग उत्पाद और सेवाएं। हम जिले भर में नई शाखाएं खोलकर गाजियाबाद में अपने पदचिह्न बढ़ा रहे हैं। भौतिक बैंक शाखाओं और डिजिटल बैंकिंग पहल के संयोजन के माध्यम से हम राज्य के लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे। इस मौके पर साहिबाबाद विधायक सुशील शर्मा, उत्तर प्रदेश, और एचडीएफसी बैंक के अधिकारी अक्षय कुमार दीक्षित, मंडल प्रमुख गाजियाबाद सिद्धार्थ अग्रवाल, क्लस्टर हेड- गाजियाबाद आदि मौजूद रहे।