उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी दशा में अवैध कालोनी / अवैध निर्माण न होने पाये , के अनुपालन में प्रवर्तन जोन -5 के अन्तर्गत अवैध निर्माण क्रमशः इन्साराम यादव द्वारा एन 0 एच 0 – 24 से शाहपुर बम्हैटा , गाजियाबाद तक महायोजना में प्रस्तावित 45.00 मीटर रोड पर किये जा रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध वाद संख्या – GDA / ANI / 2022 / 0002225 दिनांक 08.04.2022 योजित करते हुए , संजय शर्मा द्वारा डूडाहैड़ा विजयनगर गाजियाबाद में अपने पूर्व निर्मित भवन की छत पर स्थापित किये गये मोबाईल टावर के विरुद्ध वाद संख्या – GDA / ANI / 2022 / 0001670 दिनांक 29.09.2021 योजित करते हुए एवं अजय कुमार द्वारा खैरातीनगर बाबू पर किये गये अवैध निर्माण के विरूद्ध वाद संख्या – 68 / अ 0 नि 0 / प्रवर्तन जोन -5 / 2021 दिनांक 24.12.2021 योजित करते हुए सील बन्द किया गया । विकास कार्यों को प्रभारी प्रवर्तन जोन – 5 श्री राजीव कुमार सिंह एवं सहायक अभियन्ता श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन जोन -5 के समस्त स्टाफ के साथ प्राधिकरण पुलिस बल की उपस्थिति में सीलिंग की कार्यवाही की गई ।
प्रवर्तन जोन 5 में अवैध निर्माण एवं छत पर लगे मोबाइल टावरों पर प्राधिकरण ने की कार्रवाई
जनसागर टुडे
गाजियाबाद- अब सिर्फ अवैध निर्माण ही नहीं बल्कि घरों की छतों पर लगे अवैध मोबाइल टावरों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी विकास प्राधिकरण ने कर ली है और बृहस्पतिवार को प्रवर्तन जोन 5 में कार्रवाई भी की !