जनसागर टुडे
गाजियाबाद- नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शहर के जितने भी अवैध निर्माण हैं उन पर संपत्ति विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही चल रही है जिस के क्रम में ग्राम डूंडाहेड़ा परगना लोनी तहसील व जिला गाजियाबाद खसरा नंबर 106 क्षेत्रफल 0.3540 हेक्टेयर भूमि पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा किया हुआ था तथा उक्त स्थान को विक्रय करने की गतिविधि की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर जेसीबी मशीन मंगाकर वशीकरण की कार्यवाही की गईl
संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ द्वारा बताया गया कि माननीय महापौर आशा शर्मा जी तथा नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार शहर से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है लगभग 3540 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया जिसकी बाजार कीमत 8 करोड रुपए से अधिक है, इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 28 हिंडन विहार में दो मकानों को हटाकर कब्जा मुक्त कराया गया जिसका एरिया लगभग 200 वर्ग मीटर है जिसका खसरा नंबर 1359 है उक्त भूमि की बाजारों लागत लगभग 80 लाख है जिस को खाली कराया गया इसके अलावा ग्राम डूंडाहेड़ा में 8 करोड़ 80 लाख रुपए की भूमि कब्जा मुक्त कराई गईl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अवैध भूमि पर निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत निगम भूमि को कबजा मुक्त करने की कार्यवाही वृहद स्तर पर अधिकारियों द्वारा की जा रही है जो कि बहुत ही सराहनीय प्रयास है जिसका क्षेत्रीय निवासियों द्वारा भी पूर्ण सहयोग किया जाता हैl मौके पर गाजियाबाद नगर निगम से प्रवर्तन दल टीम तथा संपत्ति विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेl