जनसागर टुडे
साहिबाबाद- गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण को रोकने के लिए किए जा रहे सभी प्रयास सफल होने के बावजूद भी कहीं न कहीं विफल हो जा रहे हैं ! जोन 7 के अंतर्गत आने वाले राजेंद्र नगर सेक्टर 2 और सेक्टर 5 में जिस तरह से अवैध निर्माण चल रहे हैं उनको देखकर तब पता चलता है कि विकास प्राधिकरण की कार्यवाही और बिल्डरों के साथ मिलीभगत किस तरह से चल रही है ! राजेंद्र नगर सेक्टर 2 में 4 ब्लॉक मैं एक बिल्डर द्वारा रेजिडेंस प्लॉट को तोड़कर वहां पर अवैध रूप से लोगों को फ्लैट बेचने के लिए अवैध बिल्डिंग के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है जिसे लेकर वहां के कई रेजिडेंस में काफी आक्रोश है ! वाह रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर सभी लोगों की अपनी अपनी कोठी या मकान बनाए गए हैं ! लेकिन अब इस तरह वीडियो द्वारा बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनाकर उन्हें अलग-अलग लोगों को फ्लैट के रूप में बेचा जाएगा जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ! स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल एवं प्राधिकरण के शिकायत पोर्टल पर भी कर दी गई है ! इसके अलावा सेक्टर 5 राजेंद्र नगर में प्राधिकरण के कर्मचारियों की मिलीभगत से लगातार अवैध इमारतें बनने का सिलसिला जारी है !