जनसागर टुडे
गाजियाबाद- विकास अधिकारी गाजियाबाद उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों पर रोकथाम हेतु कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देश दिये गये हैं जिसे लेकर लगातार अवैध निर्माण पर कार्यवाही की जा रही है ! इसी क्रम में सोमवार को प्रवर्तन जोन -8 के अन्तर्गत प्रभारी प्रवर्तन , मानवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उ ० प्र ० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा -14 व 15 के प्राविधानों के अन्तर्गत मौ ० आकिल पुत्र मूदा व बिल्लू पुत्र श्री कल्लू आदि द्वारा खसरा संख्या- 125 ग्राम इलाइचीपुर , लोनी गाजियाबाद के सम्मुख लगभग 15000.00 वर्गमी ० क्षेत्रफल में काटी जा रही अवैध कालोनी में निर्मित 15 बाउण्ड्रीवाल एवं साईट ऑफिस निर्माणधीन सड़क का ध्वस्त किया गया एवं खरखड़ी , पावी मैन रोड़ , निकट रेलवे स्टेशन खरखड़ी / सबलूगड़ी , लोनी , गाजियाबाद पर प्रमोद गुप्ता द्वारा लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में , जान मौहम्मद गुलफाम व उसमान द्वारा लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में , श्री युसूफ साजिद व आलम द्वारा लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में एवं श्री सलीम द्वारा लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में काटी जा रही अवैध कालोनी में निर्मित 50-60 बाउण्ड्रीवाल , 20-30 इलैक्ट्रीक पॉल , निर्माणधीन अड़क का ध्वस्त किया गया । ध्वस्तीकरण कार्यवाही के दौरान विकासकर्ताओं , निर्माणकर्ता द्वारा ध्वस्तीकरण का काफी विरोध किया गया एवं शान्ती व्यवस्था भंग करने की भी कोशिश की गयी परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल एवं थाना लोनी / साहिबाबाद के पुलिस बल के द्वारा सजगत पूर्वक डण्डा फटकर उन्हें खदेड दिया गया । उक्त ध्वस्तीकरण कार्यवाही के समय प्रभारी प्रवर्तन मानवेन्द्र कुमार सिंह , सहायक अभियन्ता राकेश कुमार सिंह , अवर अभियन्ता रमाकान्त तिवारी , रामेश्वर , सुबोध कुमार वार्ष्णेय , सी ० पी ० शर्मा , प्रदीप कुमार गुप्ता प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ता प्राधिकरण पुलिस दस्ता एवं क्षेत्रीय पुलिस बल उपस्थित रहे ।