जन सागर टुडे
गाजियाबाद- उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कि
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प,2028 तक भारत को टीवी मुक्त बनाने का,इसी कड़ी में क्षय रोग से पीड़ित,गोद लिए हुए बच्चों को,स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शक में सरस्वती कॉलोनी साहिबाबाद गांव,अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर में,पोस्टिक आहार वितरित किया गया,क्योंकि टीवी में पोस्टिक आहार खाना जरूरी है,टीवी हारेगा देश जीतेगा,इस मौके पर डॉ आदित्य सिसोदिया,असिस्टेंट रविंद्र सिंह,एवं रविंद्र कुमार,मिस्टर अविनाश,मिस्टर राजेश,मिसेज प्रेमलता सिंह,एवं सतीश कुमार भी मौके पर मौजूद रहे ! वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने सभी बच्चों की शीघ्र स्वास्थ्य होने की शुभकामनाएं दी,और कहा कि उनको डरने की जरूरत नहीं,टीवी से लड़ने की जरूरत है,मैं जिला स्वास्थ्य विभाग, गाजियाबाद जिलाधिकारी एवं प्रशासनिक विभाग का धन्यवाद देता हूं,उन्होंने मुझे इस नेक काम के लिए आगे बढ़ाया !