जनसागर टुडे
गाजियाबाद- जिला गाजियाबाद में पुलिस प्रशासन भले ही लोगों की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने का दावा कर रहा हो लेकिन कई बार उनके दावे खोखले साबित होते हुए दिखाई पड़ते हैं ! साहिबाबाद के अंतर्गत आने वाले अर्थला के वार्ड में रहने वाले कुछ दबंगों से पीड़ित अर्थला के इंदिरा कुंज जीडीए फ्लैट A-514 मे रह रहे एक परिवार के मनेंद्र कुमार गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी इंदु देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उन्हें उनके वार्ड में रहने वाले कुछ दबंग व्यक्तियों से बचाया जाए नहीं तो वह लोग हमारी जान ले लेंगे ! ज्ञात हो कि 25 दिसंबर 2021 को वार्ड 44 के रहने वाले सुली यादव, सुंदर यादव, मुंदर यादव एवं उनके परिवार के कई लोगों के खिलाफ पीड़ित परिवार के इंदु देवी एवं उनके पति मनेंद्र कुमार गुप्ता ने साहिबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि इन लोगों ने उनके घर में घुसकर लोहे की रॉड एवं लाठी-डंडे से हमारे साथ मारपीट की है और काफी चोट भी आई है ! शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा मामले की जांच करते हुए मारपीट करने वाले दबंगों सिर्फ 2 पर मुकदमा दर्ज किया और उन पर कार्यवाही भी की ! लेकिन कार्रवाई के बाद से ही उन दबंगों द्वारा लगातार पीड़ित परिवार एवं गवाह को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है ! इस बात को लेकर पीड़ित परिवार के सभी सदस्य सहमे हुए हैं और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास दो बार शिकायत पत्र दे चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई ! पीड़ित परिवार के मनेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि दबंगों के डर से हमारा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है क्योंकि वह लोग जहां भी मिलते हैं हमें डराते धमकाते हैं और जान से मारने की बात करते हैं यहां तक कि मेरे घर के दरवाजे पर ही वह सब आकर रोजाना शराब पीते हैं ! दबंगों पर गुंडा एक्ट एवं कई मुकदमे दर्ज हैं फिर भी पुलिस कोई कारवाई उन पर नहीं कर रही है जिसके कारण आसपास के लोग उनसे डरते हैं ! पीड़ित मनेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि यदि हमारी सुरक्षा के लिए उन पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हमें मजबूर होकर यहां से परिवार के साथ पलायन करना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार सिर्फ पुलिस प्रशासन होगा !