जनसागर टुडे
हरियाणा- उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने बताया कि एक सम्मानित न्यूज़ चैनल के तत्वधान में,भारत रत्न से सम्मानित,स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर की याद में,दिनांक 19 फरवरी एप्पली हाउस ऑडीरियम गुरुग्राम हरियाणा मे,श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई,जिसमें मुंबई के पुनीत शर्मा म्यूजिक,बालाजी थियेटर के करीब 50 कलाकारों ने लता दीदी के लिखे हुए गानों को गाकर,उनको याद किया, इस सदी की महान गायिका,जिन के गाए हुए गीत हर देशवासी के मन मस्तिष्क पर हमेशा छाए रहेंगे,अपने वतन पर मिटने वाले शहीदों की याद में गाए गए गीत,हमेशा गूंजते रहेंगे,उनका आखिरी गीत माननीय मोदी जी के ओजस्वी भाषण की कुछ लाइने,एक गीत में प्रस्तुत कर भारत वासियों को समर्पित कर के गई,सौगंध मुझे इस मिट्टी की,मैं देश नहीं मिटने दूंगा,देश नहीं रुकने दूंगा,देश नहीं झुकने दूंगा,ऐसी महान शख्सियत को श्रद्धांजलि देने के लिए,सुखदर्शन न्यूज़ चैनल के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक, सुरेश चव्हाणके जी,एवं श्री हरीश अराहावत जी,एवं विशिष्ट अतिथि श्री अरविंद पटेल उद्योगपति इंदौर बाले,और सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे,मंच का संचालन स्वर्गीय आशा दी की शिष्या, मंगला काडीकर जी ने बहुत ही भावनात्मक तरीके से किया,इस मौके पर अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी ने श्री सुरेश चव्हाणके जी का पटका पहना कर,और एक अशोक स्तंभ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया !