विधानसभा क्षेत्र में बिना अनुमति के चल रहे प्रचार वाहन
जन सागर टुडे संवाददाता
नोएडा। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कर रहे प्रत्याशी सरेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ा नजर आ रहे हैं।एक ओर तो बिना अनुमति के वाहनों से चुनाव प्रचार किया जा रहा है।वही दूसरी ओर प्रत्याशी अपने लंबे चौड़े काफिला के साथ जाकर भारी भीड़ जमा कर देते है।ये तब है जब जिले में निरंतर कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।लेकिन फिर भी सावधानी के लिए न तो मास्क न ही सैनिटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है।नोएडा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस ली है।लेकिन कुछ प्रत्याशी चुनाव प्रचार के नाम पर बिना अनुमति के कई वाहन चल रहे है।बात करे आम आदमी पार्टी की तो नाेएडा में आम आदमी पार्टी का कोइ खास जनाधार नही है।आम आदमी पार्टी के नोएडा प्रत्याशी पंकज अवाना राजनीति में अभी नये है जिनको अच्छी तरह से विधानसभा क्षेत्र की भी जानकारी नही।और तो और शहरी वोटरों के लिए वो एक अंजान व्यक्ति है।रही बात ग्रामीणों वोटरों की तो प्रत्याशी के स्थानीय होने के बाद भी कोइ लंगड़े घोड़े पर दांव लगाकर अपना वोट खराब नही करना चाहता।लेकिन फिर भी पार्टी ने ऐसे उम्मीदवार पर दांव पता नही क्या सोच कर लगाया।लेकिन कोइ बात नही कुछ ही दिनों में परिणाम सामने आने के बाद पार्टी को अपने गलत निर्णय पर पछतावा जरुर होगा।चलो ये तो बात हुयी प्रत्याशी की अब बात करते है उनकी तैयारी की।प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार के लिए तीन गाड़ी,एक रिक्शा और एक ऑटो की अनुमति ली है।लेकिन स्थानीय प्रशासन को गुमराह करके आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा बिना अनुमति के कई वाहन एक क्रेटा,एक बुलेरो और एक छोटा हाथी चुनाव में चलाया जा रहा है।दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग के नियमों को ठेंगा दिखाते हुये राजनीतिक दल चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की अवहेलना करते हुये सार्वजनिक स्थलों और सरकारी भवनों पर राजनीतिक पोस्टर चिपका कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है।इस संम्बध में एसडीएम गौतमबुद्ध नगर आलोक कुमार ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में यदि कोई प्रचार वाहन बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार करता पाया जाएगा,तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।यूपी पुलिस ने मामला का संज्ञान लेकर नोएडा पुलिस को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।