जनसागर टुडे संवाददाता
मुरादनगर : सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में किसी भी प्रकार की कमी ना रह जाए उसके लिए घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं और बैठक कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं ! परंतु इन सब के बीच प्रत्याशी एवं उनके समर्थक कोरोना नियमों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं ! जनसभा किए जाने एवं वोट मान जाने के दौरान प्रत्याशी अभी भूल जा रहे हैं कि वह सिर्फ कोरोना के नियमों की धज्जियां ही नहीं उड़ा रहे बल्कि वोटरों के जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं ! इसी कड़ी में मुरादनगर में सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी और कार्यकर्ता बिना मास्क लगाए प्रचार प्रसार और बैठक करते नजर आ रहे हैं ! ऐसा ही नजारा सोमवार को सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी की एक मीटिंग में नजर आया जिसमें सुरेंद्र मुन्नी तो बिना मास्क के नजर आ रहे हैं साथ ही कार्यकर्ताओं ने भी मास्क नहीं लगाया हुआ है ! इस तरह नियमों की धज्जियां उड़ा कर कहीं कोरोना महामारी के प्रकोप से दोबारा ना बड़ी क्षति उठाना पड़े इसके लिए चुनाव आयोग को भी शक्ति दिखानी होगी ! सपा रालोद प्रत्याशी मुरादनगर के कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद रालोद नेता असलम खान ने बताया भी झलावा के लोगों ने भारी उत्साह के साथ गठबंधन प्रत्याशी का स्वागत किया और तन मन धन से चुनाव लड़ाने का वादा किया और राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने का वादा किया ! जनता बढ़ती महंगाई गैस के रेट से त्राहि-त्राहि है लोगों ने मन बना लिया है भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ने का आने वाली 10 फरवरी को गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं ! इस मौके पर डॉ अबरार अल्वी , वरिष्ठ समाजवादी नेता अमरजीत सिंह बिड्डी चेयरमैन गन्ना समिति, असलम खान वरिष्ठ रालोद नेता प्रमुख समाजसेवी अमित त्यागी ,जिला पंचायत सदस्य अलाउद्दीन अब्बासी ,मेहताब रब्बानी, मनव्वर खान आदि लोग उपस्थित रहे !