जनसागर टुडे
गाजियाबाद- राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने पंजाब में पीएम पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि
गैर शासित बीजेपी सरकार के चलते,आज पंजाब में भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके सुरक्षा घेरे में बहुत बड़ी लापरवाही देखने में आई ! 20 मिनट तक उनका काफिला रुका रहा,आख़िर उनको लौट कर आना पड़ा,इसकी नैतिकता की जिम्मेदारी पंजाब सरकार को लेनी पड़ेगी ! पंजाब के मुख्यमंत्री को अपना त्यागपत्र देना पड़ेगा,अब पंजाब के मुख्यमंत्री अपनी लाख सफाई दें,आज पंजाब में हुई इस घटना की पूरा देश निंदा करता है,और मांग करता है,पंजाब में सरकार भंग करके,राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ! जब एक प्रधानमंत्री की सुरक्षा चक्र में इतनी बड़ी गलती हो जाए,तो आम आदमी की बात ही क्या है,आखिर मोदी ने लौटने के बाद मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया,कि मैं आज आपकी वजह से सकुशल वापस आ गया,यह है एक यशस्वी प्रधानमंत्री के विचार,मुख्यमंत्री चन्नी का जवाब,कि कोई प्रधानमंत्री पर हमला नहीं हुआ,यह एक बेतुका और वाहियात जवाब है,यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है,जिसको देश का नागरिक भुला नहीं सकता,देश के नागरिकों की गृह मंत्रालय से मांग है,इस घटना का जल्दी से जल्दी खुलासा किया जाए,जो आज मोदी जी के साथ हुआ,वह भविष्य में किसी के साथ ना हो