जनसागर टुडे/ श्वेता सिंह
नोएडा- आज के दौर में लोग यह मान चुके हैं कि लड़कियों को शिक्षित होना बहुत जरूरी है और अपने इस सोच पर लोग अमल भी कर रहे हैं ! शिक्षा को लेकर जनसागर टुडे की टीम ने समाज सेविका एवं युवा पत्रकार ज्योति सिंह से बात की तो उन्होंने अपनी बात कुछ इस तरह से रखी ! ज्योति सिंह ने कहा कि पहले लोगों की सोच कुछ अलग थी क्योंकि वह सोचते थे कि लड़के पढ़ लिख कर आगे बढ़े हैं और लड़कियां घर पर सिर्फ चूल्हा चौकी करती रहें ! लोगों के इसी पुरानी सोच के कारण लड़कियों का भविष्य हमेशा अंधकार में जाता रहा और वह घर में कैद होकर रह जाती थी ! लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा लोगों की सोच भी बदली और लोग यह मानने लगे कि लड़कियों का शिक्षित होना भी बहुत जरूरी है ! एक लड़का पढ़ता है तो वह सिर्फ अपने परिवार का पालन पोषण करता है लेकिन जब लड़की शिक्षित होती है तो वह सिर्फ परिवार नहीं बल्कि पूरे समाज के लोगों को शिक्षित करने का काम करती है ! समाज के लोगों से अपील करते हुए युवा समाज सेविका एवं पत्रकार ज्योति सिंह ने कहा कि आप सभी लोग लड़के और लड़कियों में भेदभाव करना बंद कर दें और लड़कियों को भी शिक्षित करें क्योंकि जब लड़कियां शिक्षित होंगी तभी पूरा समाज शिक्षित होगा और जब समाज शिक्षित होगा तो पूरा देश शिक्षित होगा !