Tuesday, November 26, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRमकर संक्रांति मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर श्री बालाजी साड़ीज पर...

मकर संक्रांति मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर श्री बालाजी साड़ीज पर पूर्वांचल भूमिहार ब्राह्मण परिवार ट्रस्ट ने की बैठक

जनसागर टुडे

साहिबाबाद – पूर्वांचल भूमिहार ब्राह्मण परिवार ट्रस्ट एन0सी0आर0 गाजियाबाद की पूर्व निर्धारित बैठक, चेयरमैन डॉ रतन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मुख्य कार्यालय,५८-श्यामपार्क,मेन (श्री बालाजी साड़ीज) पर सम्पन्न हुईं। बैठक में, समाज से जुड़ी, विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। चन्द्र किशोर सिंह ने कहा कि, समाज में, आने वाली समस्याओं को मिलजुल कर हल करने की आवश्यकता है। डॉ रतन कुमार शर्मा ने कहा कि, समाज में विभिन्न स्थानों पर, घरों में जाकर, मिलजुल कर, एकता को मजबूत करने की जरूरत है। योगेन्द्र राय-ट़ृस्टी, ने, बताया कि कार्यक्रमों के साथ ही हमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों की शिक्षा एवं निर्धन परिवार की लड़कियों के विवाह में आर्थिक सहयोग करने को, मूल लक्ष्य बनाने की आवश्यकता है। बैठक में “मकर -संक्रांति मिलन समारोह कार्यक्रम-२०२२’जो,कि, दिनांक २३-१-२०२२को, होना निश्चित है, की रुपरेखा एवं संचालन की,ब़्यापक चर्चा हुई। कोरोना की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए, समाज हित में निर्णय किया गया कि, ट्रस्टी समूह एवं पदाधिकारी गण कार्यक्रम का खर्च वहन करेगे।यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के सम्मानित बंधुओं से कोई चंदा नहीं मांगा जाएगा लेकिन यदि कोई बंधु स्वेच्छा से देना चाहते हैं तो उसे स्वीकार किया जाएगा। श्री अभय राय-आजीवन-टृस्टी, द्वारा, हस्ताक्षरित, रसीद देने का निर्णय किया गया साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि अन्य किसी भी अन्य, व्यक्ति द्वारा चंदा की रसीद नहीं दी जाएगी।
टृस्ट के वर्तमान स्वरुप की चर्चा करते हुए विभिन्न बन्धुओं ने कहा कि अब भ्रम एवं आशंकाओं का दौर समाप्त हो चुका है। नई परिस्थितियों में सभी पंजीकृत ट्रस्टी, मिल -जुल कर, समाज की,भलाई,का काम स्वतन्त्र रूप से कर सकेंगे।अब कोई भी ट्रस्टी अपने को सर्व शक्तिमान नहीं कहेंगे। योगेन्द्र राय ने कहा कि अब समाज की भलाई के लिए ट्रस्टी समूह एवं अन्य बंधुओं में कोई अंतर नहीं है , उन्होंने अनुरोध किया कि,सभी बंधु समान अवसर के साथ, एक जुट होकर अपने समाज को ससम्मान आगे बढ़ाने का प्रयास करें।
इसी क्रम में सभी पंजीकृत ट्रस्टी गण एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिनका स्वागत किया गया उनमें प्रमुख रूप से पंजीकृत-ट्रस्टीगण अभय राय
,डा,रतन कुमार शर्मा, योगेंद्र राय,एच.एन.राय, आर, के,राय, भानु प्रताप राय, आनंद बिहारी राय, उपेन्द्र,राय
,सुबाष चन्द,राय, रमेश राय, दिनेश कुमार सिंह,डा,अनिल, कुमार राय,अमलेश,राय,पी, के,राय
जिला कार्यकारिणी, गाजियाबाद अध्यक्ष-,देवेश,राय
वरिष्ठ, उपाध्यक्ष-, चन्द्र भूषण सिंह, उपाध्यक्ष- राधेश्याम, राय,सचिव—,संजय,राय मौजूद रहे !इसके अलावा बैठक में समाज के सम्मानित निम्नांकित बन्धु भी, उपस्थित थे जिनमें चन्द्र किशोर, सिंह, शशिभूषण सिंह, ,रामजी,राय,,मन्टू,राय, दिनेश राय, आलोक, राय, सन्त कुमार, राय, प्रमोद कुमार राय, ,संजय, राय एवं धनंजय,राय, एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img