जन सागर टुडे
साहिबाबाद- कौथिग इंदिरापुरम २०२१ के दूसरे दिन उत्तराखंड के मसहूर लोक गायक और युवा दिलों की धड़कन गजेंद्र राणा के गीतों पर शिप्रा माल के मैदान में उत्तराखंड के कौथिगेर जमकर थिरके। लोकगायक बिशन हरियाला के गीतों ने दर्शकों को सर्दी में गर्मी का अहसास करा दिया। लोकगायक जनार्दन नौटियाल के निर्देशन में सरिता बैनोला, रमेश भारद्वाज, ने आकर्षक गीतों की प्रस्तुति दी।
कौथिग के संयोजक उत्तराखंड सरकार में पूर्व राज्यमंत्री सच्चिदानंद शर्मा पोखरियाल ने कहा कि जनता से मिल रहे अपार जनसमर्थन के चलते अब यह कौथिग हर साल आयोजित किया जाएगा। इंदिरापुरम कौथिग २०२१ के दूसरे दिन का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डा अनिल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। मंच का सुंदर संचालन मंजू बहुगुणा ने किया । गीतों की प्रस्तुतियों में सुनील गुड़ियाल ,राहुल जुयाल, प्रियंका तिवारी , शिवानी मैखुरी ,किरण लखेड़ा ,अंजू भंडारी ,वंदना भट्ट के साथ काव्य पाठ भी हुआ जिसमें जयपाल सिंह रावत , दीन दयाल बन्दूणी ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से सबको प्रभावित किया।
उत्तराखंड प्रवासी कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस कौथिग मे राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित के के शर्मा,जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता , अशोक भारतीय, प्रदीप चौधरी राकेश शर्मा, सुधीर कांत शर्मा ,अंकित शर्मा ,अनिल भारद्वाज गढ़वाल हितेषणि सभा के अध्यक्ष अजय बिष्ट एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी के अतिरिक्त वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं कौथिग के संरक्षक पी. एन. शर्मा, जगत रावत, कौथिग के अध्यक्ष सागर रावत, नवोत्कर्ष संस्थान की संस्थापिका सुनीता शर्मा, रेनू उनियाल जखमोला ,निर्मल नेगी , विमला भट्ट ,उषा ममगाईं का विशेष सहयोग रहा।