जनसागर टुडे
गाजियाबाद- उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजय गुप्ता ने कहा की जैसे-जैसे 19-12-2021 नजदीक आती जा रही है,वैसे-वैसे सर्व वैश्य व्यापारियों का उत्साह देखते ही बनता है,गाजियाबाद के सभी,अग्र वैश्य शिरोमणि बंधु दिन रात अलग-अलग जगह पर जाकर बैठक कर रहे हैं,ऐसा महाकुंभ 20 साल पहले हुआ था,और अब पहले से ऐतिहासिक महाकुंभ वैश्य बंधुओं का होने जा रहा है,ना कोई छोटा है,ना कोई बड़ा है सभी सर्व वैश्य समाज के इस महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए अति उत्साहित हैं,जिस प्रकार राम मंदिर बनने से पूरा अयोध्या राममय हो गया था,ऐसे ही पूरा गाजियाबाद,सर्व वैश्य व्यापारी महाकुंभ में तब्दील होता जा रहा है,जो हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक बनेगा,दिन रात वैश्य शिरोमणियों ने एक कर दिया है,व्यापारी छोटा हो,या बड़ा हो,वह व्यापारी बराबर का सम्मान लेने का हक रखता है,और इस मंच के माध्यम से उसका सम्मान बराबर किया जाएगा,वैसे तो वैश्य समाज देश में आई कोई भी विपदा,महामारी या कोई संकट,मैं सबसे आगे खड़ा मिलता है,सभी वैश्य समाज से विनती है,इस महाकुंभ को एक उत्सव मानकर,अपने परिजनों के साथ पहुंच कर सरकार में अपनी भागीदारी दिखाने का,इससे अच्छा मौका और नहीं मिलेगा,अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस महाकुंभ को एक ऐतिहासिक महाकुंभ बनाना है,और वैश्य शिरोमणियो ने जो आप को सम्मान दिलाने की अलग जलाई है,उसको बुझने नहीं देना है !