जनसागर टुडे /धीरेंद्र अवाना
नोएडा।उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सैक्टर 12 में अत्याधुनिक ओलवीर सैलून व मेकअप स्टूडियो का शुभारंभ हुआ।जिसका विधिवत उदघाटन संस्था की प्रधान श्रीमती गुंजन वर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर कोरोना काल का जिक्र करते हुऐ श्रीमती वर्मा ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि लोगो को स्वालम्बन बनना होगा तभी देश का विकास संभव है। उन्होंने बताया कि हमारे ब्यूटी सैलून व मेकअप स्टूडियो में देश विदेश में निर्विवादित चर्चित ब्रांड के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आयुर्वेदिक हर्बल प्रोडक्ट के साथ किया जाता है।
पटना में एक वर्ष के सफलता के अनुभव के साथ हमने नोएडा में भी इसकी शुरुआत कर दी है।विश्वास के साथ कि सरकार के निर्देशानुसार कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए हमारी सभी शाखाएं काम करेंगी।पूरे सैलून को सेनेटिज करने की व्यवस्था रहेगी।मौके पर मौजूद अगर सेक्युरिटी सर्विसेज के प्रबंध निदेशक गोपाल कृष्ण और निदेशक संजय कुमार ने बताया कि नोएडा के युवाओं में प्रतिभा भरपूर है।उनके द्वारा स्टार्टअप के तौर पर शुरू किया गया यह सैलून भारत के अन्य राज्यो में जल्द ही दिखना शुरू हो जाएगा।
कार्यक्रम में मौजूद श्रीमती शारदा चतुर्वेदी महिला मोर्चा नोएडा अध्यक्ष को श्रीमती वर्मा ने बुके और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।शारदा चतुर्वेदी द्वारा दीपप्रज्वलित किया गया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सीनियर मेकअप आर्टिस्ट गरिमा वर्मा सभी वरिष्ठ आगन्तुओ को धन्यवाद दिया।इस मौके पर यंकर दिव्यांश ,राजेश सिन्हा, अनिल चतुर्वेदी ,सुधीर श्रीवास्तव ,मुकेश जोहरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे