जन सागर टुडे
मुरादनगर – प्राथमिक विद्यालय खुरर्मपुर 1,मुरादनगर में फायर स्टेशन मोदीनगर की टीम द्वारा बच्चों व शिक्षकों को अग्निशमन यंत्रों के माध्यम से आग पर काबू पाने के उपायों का प्रदर्शन किया गया।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि विद्यालय में अग्निशमन यन्त्र तो लगे हुए हैं परन्तु उनके प्रयोग सम्बन्धी कोई प्रशिक्षण शिक्षकों को प्राप्त नही है।इसी संदर्भ में फायर स्टेशन मोदीनगर की टीम द्वारा विद्यालय में अग्निशमन का प्रदर्शन किया गया।सर्वप्रथम बच्चों को आग क्या होती है?,आग कैसे लग सकती है?आग किस किस प्रकार की होती है।किस प्रकार की आग पर किस प्रकार काबू पाया जा सकता है इस पर विस्तार से बच्चों को समझाया गया।उसके पश्चात टीम द्वारा विद्यालय के अग्निशमन यंत्रो को चलाकर अग्निशमन प्रदर्शन किया गया जोकि बच्चों के लिए बहुत लाभदायक अनुभव रहा जिसका उन्होंने भरपूर आनंद लिया।इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय के लिए अत्यंत उपयोगी है इनसे बच्चों को जो जानकारी प्राप्त होती है वह उनके व्यवहारिक जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम में प्रशिक्षण कर्ता के रूप में मुख्य रूप से सुनील कुमार व मयंक सहरावत रहे।इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी,ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादव,लक्ष्मी त्यागी,अर्चना यादव,रुचिका जैन, रेणुका,मनोज त्यागी,अंजु वर्मा,गीता आदि उपस्थित रहे।