जनसागर टुडे
साहिबाबाद- स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय मुहिम है जो भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है! स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत भारत के 15 वे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को नई दिल्ली के बाल्मिकी बस्ती से की गई स्वच्छ भारत अभियान के दो और नाम भी दिए गए हैं भारत मिशन, ओर स्वच्छता अभियान इन्हीं नामों के साथ आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए किए जा रहे हैं ! इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा सिद्धि प्रधान अग्रवाल के द्वारा भी वैशाली सेक्टर 5 में सुबह 7 बजे अपनी टीम के साथ कामना सोसाइटी की बस्ती में गलियों की झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत को गति देने का कार्य किया ! भाजपा नेत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने बताया कि इस आंदोलन का लक्ष्य स्वच्छ भारत के सपने को प्राप्त करना है यह वास्तव में हमारे देश के उत्थान के लिए एक महान कदम है स्वच्छता के दौरान भारतीय जनता पार्टी की वसुंधरा लाभार्थी संपर्क महिला प्रमुख नीतू अग्रवाल बूथ प्रभारी अनीता शर्मा भाजपा नेत्री वीना सिंघल बूथ प्रभारी एम सी मोदी, मधु शर्मा, विमल, राजू तोमर,विनोद सिंघल जी, आदि लोग उपस्थित थे ।