जनसागर टुडे
लोनी:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद लोनी के प्रांगण में 12 गरीब जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। चेयरमैन रंजीता धामा ने वर-वधू को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।सभी ने उनके सुखमय जीवन के लिए दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।मुख्य अतिथि नगर पालिका लोनी चेयरमैन रंजीता धामा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार को लोनी पालिका प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित हुआ। सामूहिक विवाह के अंतर्गत हिदू रीति-रिवाज से आठ जोड़ों का और मुस्लिम रीति-रिवाज से चार जोड़ों को विवाह संपन्न हुआ। प्रत्येक जोड़े को 35 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पालिका रिटायर कर्मचारी छोटे लाल,भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी समाजसेवी ब्रह्मेश तिवारी का विशेष योगदान रहा।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक दंपति को 51हजार रुपये की धनराशि दी जाती है।इसमें 35हजार रुपये लड़की के खाते में भेजे जाते हैं। 10हजार रुपये का सामान और 6हजार रुपये खानपान पर खर्च होता है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पालिका सभासद प्रेम शंकर दुबे,पालिका अवर अभियंता पंकज गुप्ता,पालिका लिपिक बाबू प्रणव, तपसी बाबू,सुभाष, इंद्रजीत,जगदीश कुमार, विनोद शर्मा, योगेश कुमार इरशाद अली, प्रेम सिंह, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।