जनसागर टुडे
साहिबाबाद – अर्थला में रहने वाले समाजवादी पार्टी छात्र सभा के महानगर प्रवक्ता दिवाकर गुप्ता ने कहा कि देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत भले ही आज हमारे बीच में ना हों , मगर वो हमेशा याद किए जाएंगे । वे देशवासियों के हृदय में हमेशा जिंदा रहेंगे । दिवाकर गुप्ता ने कहा कि यह जनरल बिपिन रावत की बहादुरी व जाबांजी ही थी कि पुलवामा के हमले के बाद पाकिस्तान को उसी की विध्वंस भाषा में जवाब दिया गया और पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी अडडे तबाह किए गए । इतना ही नहीं चीन की हर हरकत व चाल को नाकाम करने में भी उनकी अहम भूमिका रही । भारत की तीनों सेनाओं के बीच समन्वय बैठाने से लेकर उसके आधुनिकीकरण , उसे आधुनिक शस्त्रों से लैस करने व उसे विश्व क सर्वश्रेष्ठ सेना बनाने में उनका जो योगदान रहा , वह कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा । जनरल बिपिन रावत का निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है । युवा सपा नेता दिवाकर गुप्ता ने कहा कि एक ऐसी कमी है , जो शायद कभी भी पूरी ना हो सके । दिवाकर गुप्ता ने नम आंखों के साथ विपिन रावत समेत शहीद हुए सभी जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की !