जन सागर टुडे
साहिबाबाद – सोमवार को साहिबाबाद के 1, लाजपत नगर में स्थित अंबे हॉस्पिटल में सीटी स्कैन मशीन लगाए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत हवन पूजा के साथ हुई ! हवन पूजा के दौरान वहां पर प्रमुख रूप से डॉ भरत, डॉ राकेश हांडा, डॉक्टर आरके भारद्वाज, डॉक्टर निलाक्ष शर्मा डॉक्टर जी एस चौहान, डॉ भविष्य हांडा, डॉ केतन चौहान, एचआर मीनू हांडा, मैनेजर टीएन शुक्ला और उत्तम कुमार के साथ हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा !इस मौके पर डॉ भरत ने कहा कि अब हमारे हॉस्पिटल के मरीजों को सिटी स्कैन के लिये बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी। मरीजों को अंबे हॉस्पिटल परिसर में ही सिटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। खासकर सड़क दुर्घटना के गंभीर मरीज को सिटी स्कैन के लिए एमएमजी या किसी अन्य हॉस्पिटल में रेफर करने की भी जरुरत नहीं होगी। मरीजों की जरूरत एवं सुविधा के तहत मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। हालांकि अभी इसका उदघाटन नहीं हुआ है क्योंकि उद्घाटन में लगभग 1 सप्ताह लग सकता है ! अंबे हॉस्पिटल अस्पताल के चेयरमैन डॉ भरत ने बताया कि बाजार से काफी कम दर पर अंबे हॉस्पिटल के मरीजों को सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। अब मरीजों को इसके लिये बाहर नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सिटी स्कैन से संबंधित सभी प्रकार की जांच के लिये अलग-अलग दर निर्धारित है। मशीन लग जाने के बाद इसकी सूची भी वहां चस्पाने का कार्य किया जाएगा ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो सके।