Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCR19 दिसंबर को आयोजित होने वाला"सशक्त वैश्य" "समर्थ भारत"......  विराट वैश्य व्यापारी...

19 दिसंबर को आयोजित होने वाला”सशक्त वैश्य” “समर्थ भारत”……  विराट वैश्य व्यापारी “महाकुंभ”का”स्वर्ण अधिवेशन”” किसी भी प्रकार का राजनीतिक मंच नहीं बल्कि,हर वैश्य छोटे बड़े व्यापारी का मंच है- अजय गुप्ता

जन सागर टुडे
गाजियाबाद- उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कि  गाजियाबाद में होने वाला 19-12-2021 को कमला नेहरू नगर मैदान में,सशक्त वैश्य,समर्थ भारत,विराट वैश्य व्यापारी महाकुंभ का स्वर्ण अधिवेशन किसी भी पार्टी का राजनीतिक मंच नहीं है,यह आम जनता का मंच है,हर छोटे बड़े व्यापारियों का मंच है,चाहे कोई भी वैश्य नेता किसी भी पार्टी से हो,उसका स्वागत है,और वैश्य समाज के भलाई के लिए,अपनी एकता दिखाने के लिए,वह अपनी बात कहने में सामर्थ है,क्योंकि वैश्य समाज एक ऐसी रीढ़ की हड्डी है,जो हर मुसीबत में समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती है,मंच से कोई भी छोटा बड़ा व्यापारी,कोई भी मजलूम व्यक्ति,अपनी बात रख सकता है,हर वैश्य व्यापारी चाहे,वह किसी भी दल का हो,अपनी आवाज को उठा सकता है,यह आम जनता की रैली है,वैश्य समाज का गौरव बढ़ाने हेतु,इसका आयोजन किया जा रहा है,हर वैश्य समाज के व्यक्ति को पूरी आजादी है,अपनी समाज की बैठक करें,और सह सम्मान वैश्य कुटुम को आगे बढ़ाने में मदद करें,अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दिखाकर वैश्य समाज का नाम ऊंचा करें,किसी को किसी प्रकार का कोई न्योता नहीं दिया जा रहा,हर वैश्य समाज का नेता इस वैश्य महाकुंभ को सफल बना कर सरकार में अपनी भागीदारी का एहसास दिलाना बहुत जरूरी है !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img