जनसागर टुडे
गाजियाबाद- उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कि देश के नागरिकों को याद होगा,बंगाल चुनाव के बाद डेल्टा कोरोना ने जो तांडव मचाया था घर-घर में,उसे लोग अभी भूले नहीं हैं,जब भी उसे याद करते हैं तो,उनकी रूह कांप जाती है,जिन लोगों के घर के लोग बिछड़ गए,उन परिवार से पूछो,क्या रैली या जुलूसओ से कोरोनावायरस पर काबू पाया जा सकता है ! कोरोना एक नए रूप में ओमीक्रोन भारत में प्रवेश कर चुका है,जो डेल्टा से 5 गुना ज्यादा खतरनाक वायरस है,अभी भी वक्त है,संभल जाओ,मास्क और 2 गज की दूरी अभी त्यागने का समय नहीं है,अभी इसको अपनाना बहुत जरूरी है ! सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है,आपके और आपके परिवार को,देश की जनता ने कोरोनावायरस को बहुत हल्के में ले लिया,हमें डरने की नहीं,सावधानी बरतने की जरूरत है,अगर जरा भी असावधानी बरती,तो ओमीक्रोन अपना कहर ढा सकता है,इसलिए भीड़ भाड़ वाली जगह से जाने से बचें,मास्क-सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ,प्रशासन द्वारा दी गई गाइड लाइन पर चल कर,हम इस पर काबू पा सकते हैं ! याद रहे आपके लिए आपका परिवार की सबसे महत्वपूर्ण हैं,नागरिकों ने कोरोना को लगभग अपने दिलों दिमाग से उतार दिया था,पर हमें याद रखना है,पिछले कोरोना ने देश की जनता पर क्या कहर बरपाया था,सरकार और प्रशासन का साथ दें,और ओमीक्रोम को अपने देश में हावी न होने दे