जन सागर टुडे
साहिबाबाद- समाजवादी पार्टी के छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह बाबा के राज में हर परीक्षा लीक हो रही है इससे 2 बात साफ नजर आते हैं कि या तो योगी सरकार चाहती ही नही है कि प्रदेश के नौजवानों का भविष्य बेहतर हो ये सरकार चाहती है कि रोजगार के नाम पर सिर्फ राम और अल्लाह में युवा उलझा रहे और अगर युवा फिर भी रोजगार मांगे तो लाठी और फ़र्ज़ी मुकदमे उनको प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाए और पेपर लीक होने की दूसरी समस्या ये हो सकती है कि योगी राज में अफसर बेलगाम हो गए हैं जैसा कि सबको पता है इन्हें ये लगता है कि हमारे मुख्यमंत्री जी बाबा हैं इनको कानून का ज्ञान नही है इन्हें सरकार कैसे चलाई जाती है इसके बारे में नही पता बस ये अपने मठ में घण्टा बजा सकते हैं इसका अवसर उठा कर अधिकारी सब अपने मन मर्जी काम कर रहे हैं
इस भाजपा सरकार में शायद ही कोई ऐसा परीक्षा होगा जो यूपी में लीक नही हुआ इस योगी सरकार ने प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकार में डालने का काम किया है उनके सपनों को मारने का काम किया है !
पहली बार इतना संवेदनहीन ,अनपढ़ और अयोग्य योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार बनी है जिसने इस प्रदेश के हर वर्ग के भविष्य को अंधकार में पहुंचाने का काम किया है !
अंशु ठाकुर ने कहा कि मैं इस यूपी सरकार से मांग करता हूं की यूपीटेट की जो परीक्षा रद्द हुआ है उन 2165000 अभ्यर्थियों को उनके एग्जाम फीस के 5 गुना पैसा और आने जाने में जो भी उनका खर्च हुआ है वो सारा पैसा जल्द से जल्द वापस किया जाए और पेपर लीक मामले में उच्च स्तरीय जांच की जाए जो भी दोषी हो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए-: