जनसागर टुडे
गाजियाबाद -उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी अजय गुप्ता ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेथी वाले पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर होकर उनके बोल बिगड़ चुके हैं ! अजय गुप्ता का कहना है कि अब तक तो सुना गया था,मंत्री पद मिलने पर मंत्री के बोल बिगड़ जाते हैं,पर गाजियाबाद जनपद में उसका उल्टा है,यहां मंत्री जी के प्रतिनिधि के बोल जब मर्जी उल्टे हो जाते हैं,अभी कुछ दिन पहले मंत्री जी के फोटो के साथ एक समाचार पत्र में समाजसेवी अजय गुप्ता के ऊपर कहर बरपाने वाली बात कही थी,जिस पर आज एक न्यूज़ पेपर के वरिष्ठ संवाददाता ने मंत्री जी के प्रतिनिधि से बात करी,और पूछा क्या मामला है,आखिर कार्यकर्ता निष्कासित क्यों किए जा रहे हैं,लाइनपार की बात तो चलो अलग है,पर शहर की प्रमुख समाजसेवी अजय गुप्ता के बारे में क्यों लिखा जा रहा है,इस पर प्रतिनिधि ने जवाब दिया,कौन अजय गुप्ता,कैसा अजय गुप्ता, वह नहीं नेता है,ना किसी पद पर है,वह तो अखबार का नेता है,और जो अपना व्यापार मंडल का पद लिखता है,मुझे उस पर भी शक है,कि उस पर भी वह है या नहीं,इस तरह के बोल क्या मंत्री के प्रतिनिधि को शोभा देते हैं ,अजय गुप्ता को समाजसेवी के रूप में पूरा गाजियाबाद जानता है,कि उन्होंने जनता की कोरोना टाइम में कितनी मदद करी,किस व्यक्ति ने अपनी जेब भरी,आज प्रतिनिधि 4 साल 9 महीने में कहां के कहां पहुंच गए,किसी ने इस बात को नहीं उठाया,चाहे संगठन हो या हाईकमान,सत्ता के नशे में चूर इस तरह के बोल बोलना क्या जायज है,स्वास्थ्य मंत्री एवं शहर विधायक जी को,अपने प्रतिनिधियों की जुबान पर काबू करना बहुत जरूरी है,नहीं तो आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी !