गाजियाबाद- जिला कारागार गाजियाबाद में आईसीएमआर – राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम एवं अनुसंधान संस्थान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, सैक्टर 39 नोएडा के सौजन्य से मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों की टीम द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु की 22 महिला बन्दियों का परीक्षण एवं जांच की गयी। महिला बंदियों मे कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने एवं कैंसर से ग्रसित होने पर उन्हे उपचार कराये जाने के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक आलोक सिंह, जेलर ब्रजेन्द्र सिंह, कारागार के चिकित्सा परामर्शदाता डॉ० नितिन प्रियदर्शी, डिप्टी जेलर अजय कुमार झा, शैलेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, विजय कुमार गौतम, शिवानी यादव, फार्मासिस्ट पंकज वार्ष्णेय एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।