जनसागर टुडे
गाजियाबाद- उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं,जनप्रतिनिधि भी एक्शन मोड में नजर आने लगे हैं,आखिर 4 साल 9 महीने बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल उठे हैं,काश कार्यकर्ताओं का उत्साह जनप्रतिनिधि पहले ही बढ़ा देते,तो कार्यकर्ता मैं पहले से ही जोश में आ जाता,शहर विधानसभा जनप्रतिनिधि द्वारा योगी मोदी जी और जनप्रतिनिधि की फोटो सहित,टी–शर्ट,गाउन बनाए जा रहे हैं,अब चुनाव के एक्शन मोड में मुरादनगर जनप्रतिनिधि भी आ गए हैं,भाजपा का कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाने के लिए ब्लैंकेट के साथ सम्मान किया गया,जिससे कार्यकर्ताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे,सबसे ज्यादा एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति,शहर विधानसभा सीट पर है,क्योंकि यह सीट एक वैश्य समाज की सीट मानी जाती है,शहर के छोटे बड़े व्यापारी और मजलूम जनता,जो 4 साल 9 महीने से इंतजार कर रही थी,कोई उनकी समस्याओं का समाधान करें,और उनकी समस्याओं को देखें,अब जनप्रतिनिधियों को छोटे बड़े व्यापारी और आम जनता याद आने लगी है,अब जनप्रतिनिधि कोई भी मौका 3 महीने छोड़ने को तैयार नहीं है,चाहे वह मंगल बाजार हो,चाहे तिब्बती बाजार,हर छोटे से बड़े प्रोग्राम में वैश्य समाज के जनप्रतिनिधि दिखाई देने लगे हैं,काश यह चुनाव हर साल आते,और आम जनता का छोटे बड़े व्यापारियों का जो उत्पीड़न हो रहा था,वह नहीं होता,2 साल के लोक डाउन में हर छोटे व्यापारी बड़े व्यापारी की कमर लगभग टूट चुकी है,अब देखना यह है,व्यापारियों का हौसला और दिल कौन जीत पाता है 3 महीनों में,प्रदेश का हर नागरिक मिशन 2022 मे योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है,जो हिंदुत्व राष्ट्र की शुरुआत मोदी जी और योगी जी ने शुरू करी हैं,उसको खोना नहीं चाहता,पर हाईकमान को भी जनता की भावनाओं को देखते हुए,कुछ जनप्रतिनिधियों पर मंथन करना अनिवार्य है !