Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRबाल श्रमिक उन्मुलन के खिलाफ जेल पर्यवेक्षक विजय भारद्वाज  ने गाजियाबाद में शुरू की...

बाल श्रमिक उन्मुलन के खिलाफ जेल पर्यवेक्षक विजय भारद्वाज  ने गाजियाबाद में शुरू की मुहिम

जनसागर टुडे
गाजियाबाद – उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के मेरठ मंडल इकाई के सचिव विजय भारद्वाज और उनकी टीम के द्वारा लगातार शहर में औचक निरीक्षण किया गया जिसके तहत यह संज्ञान में आया की शासन और प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम बाल श्रमिक कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
शहर में घरेलू और व्यवसायिक स्तर पर बाल श्रमिकों के द्वारा काम करते हुए देखा गया है। एक ओर सरकार बाल श्रमिक उन्मूलन के प्रति काफी सख्त है वहीं दूसरी ओर शहर में खुलेआम बाल मजदूरी करते देखा गया !
विजय भारद्वाज ने कहा कि  हमारे पास पर्याप्त कानून होने और बाल मजदूरी के खिलाफ उत्तर प्रदेश शासन के सख्त रवैया होने के बावजूद हमें बाल मजदूरी के प्रति अधिक संवेदनशीलता की जरूरत है,हम बाल श्रमिकों के मौलिक अधिकारों से वंचित नहीं कर सकते हैं, शासन प्रशासन और मौजूदा कानून के बावजूद हमारे समाज की भी जिम्मेदारी बनती हैं की हम बालकों के मौलिक अधिकारों को संरक्षण करें मसलन समाज के बुद्धिजीवियों एवं जिम्मेदार नागरिकों को आगे आकर उत्तर प्रदेश शासन के सहयोग से समाज के इस बीमारी को दूर करने का सार्थक पहल करने का प्रयास करना चाहिए।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img