Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRसौरभ गुप्ता बने उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति मेरठ मंडल सचिव,,, ...

सौरभ गुप्ता बने उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति मेरठ मंडल सचिव,,, जिम्मेदारी मिलने के बाद किया जिला कारागार आगरा का निरीक्षण

जनसागर टुडे
गाजियाबाद-उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन उमेश शर्मा और सचिव विजय भारद्वाज   (सचिव ) द्वारा गाजियाबाद के समाजसेवी सौरभ गुप्ता को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ मेरठ मंडल सचिव नियुक्त किया गया ! इस बात की सूचना मिलते ही सौरव गुप्ता के समर्थकों में खुशी की लहर दिखाई पड़ी है और सभी लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया एवं फोन करके शुभकामनाएं दी ! मेरठ मंडल सचिव की नई जिम्मेदारी मिलते ही सौरभ गुप्ता ने चेयरमैन शर्मा एवं विजय भारद्वाज के नेतृत्व में जिला कारागार आगरा का टीम द्वारा निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सौरभ गुप्ता एवं उनकी टीम ने जिला जेल में अधीक्षक कारागार पी डी सुनोलिया  ,  जेलर राजेश कुमार सिंह  एवं डिप्टी जेलर हरबंस पांडे  से भेंट कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी । टीम द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ को जेलर द्वारा बताया गया कि यह जेल 1741 मुगल काल में बनाई गई थी । हज यात्रियों की रुकने  के लिए बनाई थी।बाद में इसे कारावास में बदल दिया गया। जेल लगभग 40 एकड़ में है जिसमें 11 एकड़ पर खेती कराई जाती है ।जेल में लगभग 1195 कैदियों की क्षमता है ।वर्तमान में लगभग
3033कैदी बंद है ।महिलाओं की संख्या 145 है ।जबकि उनकी क्षमता सिर्फ 60 है ।इसी प्रकार जेल में स्टाफ भी काफी कम है। जेल प्रशासन द्वारा सभी समस्याओं को नियंत्रित करते हुए  सूझबूझ के साथ जेल की व्यवस्था को चलाया जा रहा है। जेल मे दीपावली के अवसर कल  सब्जी रोटी दाल के साथ  हलवा दिया गया था ।भैया दूज के अवसर पर बहनों को भाई के टीका लगाने के लिए विशेष मुलाकात की व्यवस्था की गई है । जेल में सीसी कैमरे और ऑफिस में आधुनिक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है ।यहां से सभी पर निगरानी रखी जाती है। जेल प्रशासन  द्वारा समस्याओं से अवगत कराया गया ।चेयरमैन शर्मा  ने शासन को पत्र लिखकर दूर कराने का वादा किया।आगरा जेल प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति द्वारा मिलकर  कैदियों की कल्याण हेतु काफी योजनाएं धर्मार्थ के रूप में चलाई जा रही हैं। जिसके लिए जन सामान्य से सहयोग भी लिया जाता है।  उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति द्वारा पाप से धृणा करो पापी से नही नीति के अन्तर्गत आगे भी  सहायता देने का आश्वासन दिया गया।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img