जनसागर टुडे/ सूरज सिंह
आजमगढ़। गंभीरपुर क्षेत्र के गोमाडीह मेले में सोमवार की रात हुई चाकूबाजी की घटना में हुई युवक की मौत के मामले मेंपुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, वहीं मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव लेकर लौटे परिजनों ने गोमाडीह कटघर के पास आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया है । परिजनों की मांग है कि हत्या कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और पुलिस चौकी इंचार्ज को निलंबित किया जाए, समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण चक्का जाम किए हुए थे । वहीं भारी संख्या में पुलिस मौके पर तैनात है । विनोद सरोज पुत्र राम अचल सरोज (25) व सरोज पुत्र राम अवतार (22) मेला देख रहे थे, घूमते हुए दुर्गा पंडाल के पास जाकर खड़े हो गए तभी कुछ लोग आए और दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ बार कर दिया, इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई, आनन-फानन में दोनों घायलों को लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करा कराया, जहां सरोज जी मौत हो गई, इस मामले में मृतक के पिता ने 2 नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है, वही जाम कर रहे परिजनों व ग्रामीणों के आक्रोश की आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है ।