जनसागर टुडे
गोरखपुर – गोरखनाथ मन्दिर गोरखपुर उत्तर प्रदेश मे आयोजित ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजय नाथ जी महाराज ,एवं ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई जिसमे वर्तमान महन्त योगी आदित्यनाथ महाराज लोकप्रिय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता मे साप्ताहिक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई जिसमे भारत के विभिन्न राज्यों से सन्तो ने भाग लिया ! गोरखनाथ मन्दिर स्थित दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार मे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये योगी जी ने गुरूजनो को श्रद्धांजलि अर्पित करके कहा की हर धार्मिक पीठ संस्कृत विद्यालय खोले ! सरकार इसमे हर संभव प्रयास करेगी ! संस्कृत और संस्कृति को प्रोत्साहन हमारे आश्रमो को.देना होगा ,संस्कृत को.बढावा देने.के लिये योग्यता के आधार पर शिक्षको का चयन करना होगा ! अयोग्य व्यक्ति संस्था को.नष्ट कर सकता है ऐसी स्थिति मे योग्य व्यक्ति को.तारशने की जिम्मेदारी धर्माचार्यों मठधिपतियो की होनी चाहिए ,इससे संस्कृत ,संस्कृति के साथ गौरक्षा भी होगी ! इस अवसर पर साप्ताहिक श्रीराम कथा रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य महाराज ने किया ! जगद् गुरू शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती महाराज प्रयागराज ,जगद् गुरू रामनुजाचार्य स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ,अलवर के सांसद बालकनाथ जी ,श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर मठ गाजियाबाद ,स्वामी विद्याचैतन्य जी नैमिषारण्य, बापू शेरनाथ जी जूनागढ,रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य जी महाराज, स्वामी गोपाल दास जी अयोध्या, दिग्म्बर अखाडा के महन्त सुरेशदास जी महाराज ,महन्त धर्मदास जी महाराज ,महन्त राजूदास जी महाराज ,योगी शुक्राईनाथ जी हरियाणा ,महन्त राम बालक दास जी अयोध्या ,स्वामी उमेश दास विद्याकुंड अयोध्या,महन्त गौरी शंकर दास जी अयोध्या,महन्त श्याम धनी राही विधायक कपिलवस्तु,जगद गुरू रामदिनेश आचार्य जी आयोध्या ,महन्त बृजमोहन दास जी अयोध्या,महन्त पंचानन्द पुरी जी ,महन्त विष्णचदेवाचार्य जी बहराइच,योगी मिथिलेश दास जी देवी पाटन गोंडा ,सहित उपस्थित सन्तो श्रृद्धांजलि अर्पित किया ,योगी जी महाराज ने सभी सन्तो को अभार व्यक्त किया ।