Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशनवप्रवेशित विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने मार्ग बताया,  पं0 दीन...

नवप्रवेशित विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने मार्ग बताया,  पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज में ओरियन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन

जनसागर टुडे

मेरठ-  17, माल रोड़ मेरठ स्थित पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज के प्रांगण में बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 फस्र्ट ईयर के नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं का ओरियन्टेशन (उन्मुखीकरण) प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालिज के प्रबन्ध निदेशक मयंक अग्रवाल जी व निदेशक निर्देश वशिष्ठि जी द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रजवल्लित व माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशित छात्रों को कालिज के बारे में जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम में बी0बी0ए0 के छात्रों के लिए ऐजुकेशनल और मोटिवेशनल कोच डॉ रिया जावला के द्वारा पर्सनॉलिटी डवलपमेंट एवमं जीवन में सफल होने के टिप्स दिये गये एवं अनेक प्रेरणात्मक कथाओं पर चर्चा की गयी। बी0सी0ए0 के छात्रों को आईआईटी खडगपुर एवं आई0आई0एम0 अहमदाबाद के भूतपूर्व छात्र एवं सेमेट्रिक्स कम्पनी के सीईओ श्री विशाल जैन जी के द्वारा ओटोमेशन व आर्टिफिशयल इन्टेलिजेन्स का तकनीकी ज्ञान भी दिया गया।
इस अवसर पर कालिज निदेशक निर्देश वशिष्ठे जी ने छात्रों को आज की नयी शिक्षा पद्धति में हुए बदलाव तथा इसका जीवन में महत्व के बारे में एवमं अपने व्यक्तित्व के विकास के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरू चौधरी, डॉ देवेष गुप्ता, अनुराधा त्यागी, आशुतोश भटनागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर कालिज के डीन0 डॉ मनोज षर्मा व एच0ओ0डी0 डॉ रोबिन्स रस्तोगी , अनुराग माथुर, आनन्द स्टीफन, डॉ प्रदीप कुमार, प्रभात राघव, गौरव शर्मा, आरती यादव, शिखा मॉगा, विमल प्रसाद, अश्वानीर ठाकुर, चिराग जैन आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img