Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशस्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्‌स्टिट्‌यूश्‌न्‌ल्‌ स्ट्डीज, शोभित विश्वविद्यालय ने किया एक्सपर्ट टॉक...

स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्‌स्टिट्‌यूश्‌न्‌ल्‌ स्ट्डीज, शोभित विश्वविद्यालय ने किया एक्सपर्ट टॉक का आयोजन

जनसागर टुडे

मेरठ – स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्‌स्टिट्‌यूश्‌न्‌ल्‌ स्ट्डीज, शोभित विश्वविद्यालय , मेरठ द्वारा  एक एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया जिसका विषय था ” आईटी रूल्स २०२१: संविधानिक परिपेक्ष्य” । इस एक्सपर्ट टॉक के मुख्य वक्ता रहे अशित कुमार श्रीवास्तव , प्रोफेसर , नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जबलपुर । आशित ने बताया की आईटी रूल्स, २०२१ गोपनीयता के मौलिक अधिकार का हनन नहीं करता है , इसी क्रम में उन्होंने बताया आईटी रूल्स २०२१ और उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के प्रसिद्ध केस को भी आधार बनाया । आशित ने और भी अनेक बिंदु पे बात की जैसे की व्हाट अप की एनक्रिप्शन जिससे आपकी संदेश आप तक ही रहे , निवांतनत्र के बारे में भी बताया जिसका काम होगा की विशेष परस्थिति में वो किसी भी वेबसाइट के विषय को जो भड़काऊ हो उसे लोगो के पास पहुंचे से पहले रोक दे।
इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्‌स्टिट्‌यूश्‌न्‌ल्‌ स्ट्डीज के निदेशक , डॉ मोहम्द इमरान मौजूद रहे और उनकी संरक्षण में कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम का संचालन मोहम्द आमिर , असिस्टेंट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्‌स्टिट्‌यूश्‌न्‌ल्‌ स्ट्डीज द्वारा किया गया । वोट ऑफ थैंक्स मिस नेहा भारती असिस्टेंट प्रोफेसर स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशन स्ट्डीज द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशन स्ट्डीज के सभी शिक्षक महक बरता , पवन कुमार , कुलदीप कुमार , अंजली उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img