जन सागर टुडे
साहिबाबाद – डीएलएफ रोड पाशा मार्केट के प्रथम तल पर ला ब्यूटी एंड स्टाइल ट्रांसफॉर्मिंग एक्सपेरिएन्सेस का एक्टर व किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। ला ब्यूटी एंड स्टाइल सैलून के मालिक आर्यन पाशा ने बताया कि इसमें जितने भी कर्मचारी शिक्षित तजुर्बेकार ट्रांसजेंडर होंगे ! यह भारत का पहला ऐसा सैलून होगा जिसमें सभी कर्मचारी ट्रांसजेंडर होंगे हमारे इस प्रयास के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा प्रोत्साहित किया है। हमारी यही प्राथमिकता है कि ऐसे लोगों को समाज में सम्मान में रोजगार मिले भविष्य में आगे और भी अच्छा प्रयास करने की कोशिश करेंगे इस अवसर पर जावेद अख्तर पाशा परिवार के सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद थे !