जनसागर टुडे
गाजियाबाद – हिन्दू युवा वाहिनी लोनी द्वारा श्री राम पैलेस इंद्रपुरी में भगवान श्री कृष्ण जी की छठी बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई व पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ,! इस मौके पर जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा ने बताया कि श्रीकृष्ण का जन्म कारगार में हुआ था और उन्हें वासुदेव ने रातों-रात ही यशोदा के घर छोड़ दिया था ! कंस को जब ये बात पता लगी तो वे पूजना को श्री कृष्ण को मारने के लिए गोकुल यशोदा के पास भेजता है और ये आदेश देता है कि गोकुल में जितने भी 6 दिन के बच्चे हैं उन्हें मार दिया जाए ! पूतना के गोकुल पहुंचते ही यशोदा बालकृष्ण को छिपा देती हैं श्री कृष्ण को पैदा हुए छह दिन हो गए था लेकिन उनकी छठी नहीं हो पाई थी ! तब तक उनका नामकरण भी नहीं हो पाया था इसके बाद यशोदा ने 364 दिन बाद सप्तमी को छठी पूजन किया और तभी से श्री कृष्ण की छठी मनाई जाने लगी इतना ही नहीं तभी से बच्चों की भी छठी की परंपरा शुरू हुई ! कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रभारी अमित सिंह,महानगर अध्यक्ष विशाल त्यागी, जिला उपाध्यक्ष मोहित कुमार, जिला मंत्री शुभम कुमार,नगर प्रभारी मुकेश शर्मा, नगर नगर सयोजक अरविंद चौधरी,रोहित कुमार,नगर मंत्री संजय कुमार,राहुल दुबे सुशील प्रजापति आकाश ठाकुर,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।