जनसागर टुडे
हापुड- एम0जी0रोड़ औधोगिक क्षेत्र स्थित कोका कोला कम्पनी में उद्यमियो ने सतीश महाना, केबिनेट मंत्री ( औधोगिक विकास) के साथ एक बैठक की जिसमे उद्यमियो ने औधोगिक समस्याओ मे प्रमुख
रूम पे वेव सिटी से आने के लिए औधोगिक क्षेत्र मे आने के लिए अप्रोच रोड का निर्माण कराया जाए।
औधोगिक क्षेत्र मे नालो का निर्माण कराया जाए जिससे पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके।
दोहरे मेनटीनेस चार्ज मे से एक ही मेनटीनेस चार्ज लेने की व्यवस्था कराई जाए।
औधोगिक क्षेत्र की खराब टूटी हुई सड़को का निर्माण कराया जाए। उद्यमियों की समस्याओं को सुनने के बाद माननीय मंत्री ने सभी समस्याओ को जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया।
बैठक मे यू0पी0एस0आई0डी0ए0 के ए0जी0एम0 राकेश झा, प्रबंधक सन्तोष कुमार, अधिशासी अभियंता आर एस यादव, बी डी शर्मा अधिशासी अभियंता लोनी, जे0ई0 सतीश चौधरी व जिला पंचायत अधिकारीगण तथा इंडस्ट्रीयल फेडरेशन उत्तर प्रदेश के चेयरमैन अशोक चौधरी व एम0जी0आर0 एसोसिएशन के अध्यक्ष एन एन मिश्रा, मून बेवरेज के एम डी आनन्द अग्रवाल तथा एम जी रोड के अध्यक्ष दीपक शर्मा, निरंकार सिंह, सरदार गगनदीप सिंह संजीव शर्मा, रवि चतुर्वेदी, हाजी कमरुदीन, मुकेश अग्रवाल, मधुकर गुप्ता, प्रिन्स अग्रवाल, राजेश चौधरी, रवि कुमार गुप्ता, सचिन कुमार, सुनील कुमार ने फूलों के बुक्के व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।