जनसागर टुडे
गाजियाबाद- उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए गाजियाबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात अमित पाठक को यहां से हटाकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध करते हुए 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी पवन कुमार को गाजियाबाद के नए एसएसपी के रूप में तैनात किया है। आईपीएस पवन कुमार को इसी माह जून में एसएसपी मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया था जहां उनका कार्यकाल लगभग 2 महीने का रहा।सपा सरकार में 8 दिन में चार बार हुआ तबादला प्रदेश के मुरादाबाद में तैनात 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी पवन कुमार की गिनती प्रदेश में तैनात सख्त आईपीएस अधिकारियों में होती है। यही वजह है कि सपा सरकार के दौरान आईपीएस पवन कुमार का 8 दिन में चार बार तबादला हुआ। दरअसल, सपा सरकार के दौरान 2016 में पवन कुमार का तबादला उन्नाव से सीतापुर कर दिया गया था लेकिन चार्ज लेने के 5 दिन के अंदर ही उनका तबादला रायबरेली के कप्तान के रूप में कर दिया गया हालांकि रायबरेली कप्तान का चार्ज संभालने जाते हुए उनके तबादले को संशोधित करते हुए पुलिस मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया था। उनकी जगह सीतापुर एसपी बनाए गए एचएन सिंह का भी तबादला संशोधित करते हुए एसपी रायबरेली के रूप में कर दिया गया था।।
….कहां कहां तैनात रहे पवन कुमार….
प्रदेश में तैनात आईपीएस अधिकारी पवन कुमार जहां एक तरफ ट्रेनिंग के दौरान एसपी सिटी आगरा के पद पर तैनात रहे तो वहीं शामली, चित्रकूट, जौनपुर, उन्नाव, सीतापुर, सुल्तानपुर, में कप्तान के पद पर भी तैनात रह चुके है। 2017 में पवन कुमार सेंट्रल डेपुटेशन पर हैदराबाद पुलिस आकदमी चले गए जहां वह करीब 4 साल तक तैनात रहे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद इसी साल जून 2021 में एसएसपी मुरादाबाद बनाये गए थे।