Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशमेरठ9 से 12 तक के सभी स्कूल खोलने की तैयारी जोरों पर

9 से 12 तक के सभी स्कूल खोलने की तैयारी जोरों पर

जनसागर टुडे संवाददाता : अर्जुन सिंह

बहसूमा। सरकार के निर्देश के बाद पिछले 2 साल से बंद चल रहे क्षेत्र के कक्षा 9 से 12 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को खोलने की तैयारी जोरों पर है। निजी पब्लिक स्कूलों में साफ-सफाई के साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू हो गया है इन स्कूलों में दो शिफ्टो मे कक्षाएं चलाई जाएंगी इसके लिए स्कूल प्रबंधक अपने तरीके से योजना बना रहे हैं जिससे छात्र छात्राएं सुरक्षित रहें । स्कूल परिसर कोरोना संक्रमण मुक्त हो। शिक्षा विभाग ने क्षेत्र के समस्त स्कूलों को 15 अगस्त से पूर्व तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं प्रधानाचार्य व स्कूल प्रबंधकों को स्कूलों में सैनिटाइजर, हैडवास,थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर एवं प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था करने को कहा है। स्कूल खोलने पर शिक्षकों कर्मचारियों व विद्यार्थियों को सैनिटाइज करने के बाद स्कूल में प्रवेश देने को कहा गया है। यही नहीं प्रत्येक दिन स्कूल खोले जाने से पहले प्रत्येक शिफ्ट तथा सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को पूरे परिसर में सैनिटाइजेशन करवाना जरूरी होगा जिससे छात्र छात्राओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो सके। एक शिफ्ट में आने वाले दोनों कक्षाओं के छात्र-छात्राऐ अलग -अलग गेट से प्रवेश करेंगे प्रवेश व निकास गेट से बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी प्रवेश के दौरान मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग होगी। एक कक्षा में 50 फीसदी विद्यार्थियों को बैठने की अनुमति होगी। भोजनावकाश मैं छात्र एक दूसरे से टिफिन व पानी एक दूसरे से आदान-प्रदान नहीं कर सकेंगे स्कूल में नहीं होगी कोई असेंबली तथा कैंटीन का संचालन भी नहीं होगा। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षाएं चलाई जाएगी शासन के निर्देश पर कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को 2 शिफ्ट में 50 फ़ीसदी के अनुपात में बुलाया जाएगा इसके अलावा प्रत्येक स्कूल प्रबंधन को कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img